Tuesday, January 25, 2022

Yadi- Chapter- 4

याडी हिंदी 
Chapter-4
पुष्पावंती नगर में प्रवेश!
 पेज-37

 जुलाई 1976 में, मैंने पुष्पावंती नगर में प्रवेश किया। पुसद नगर पुष्पावंती नाम से जाना जाता है। इस नगरी के कोषटवार स्कूल में आठवीं कक्षा में  प्रवेश के लिए मेरा नंबर लगा था। छात्रों के ठहरने के लिए सरकारी विद्यार्थी छात्रावास मोतीनगर में था।  इसके लिए मुझे एम.सी. सर ने बहुत मदद की थी।  इसलिए मैं इतनी अच्छी जगह पर आ सका। स्कूल शुरू हुई और शहर के बच्चे अच्छे कपड़े पहनकर स्कूल आते थे। यह देखकर मेरा मन हमेशा ईर्ष्या करता। मैं तांडा में  चिमनी (मिट्टी के तेल के दीपक) की रोशनी मैं में पढ़ाई करता था। लेकिन अब मुझे बिजली की रोशनी में काम पढ़ने को मिल रहा। कुछ दिन तो मैं सो नहीं सका। छात्रावास में मुझे हमेशा अपनी मां की याद आती रहती थी। मां हर रविवार को पुसद के साप्ताहिक बाजार बाजार में आया करती थी। मैं खाना खाने के बाद अपनी मां से मिलने पैदल बाजार चला जाता था। मां बाजार में भजेवाले की दुकान पर बैठती थी। जैसे ही मैं जाता, मेरी माँ मुझे गले से लगा लेती और लायी रोटी हम दोनों अलुबोंडा के रस्सा के साथ खाया करते थे। उस समय अलुबोंडा खानें मे लोकप्रिय पदार्थ था। जैसे वारंगा की खिचड़ी, वराणा का श्रीखंड, इलाहाबाद की मिठाई!

पेज-38
 माँ मुझे पैसे देती थी। दो -चार रुपये का बाजार लेकर मैं मां साथ तुकाराम मंदिर जाता था। वहाँ से मेरी माँ खेत के रास्ते गाँव चली जाती थी और मैं मोतीनगर छात्रावास के लिए पक्की सड़क से चल जाता था। मुझे विदा करते समय मैं रोने लगती थी। मैं भी रोता था। जब हम दोनों रोते थे, टांडा की बाजार करने के लिये मां के साथ आई तांडा की अन्य महिलाएँ मां और मुझे समझाने की कोशिश करती थी। रोते-रोते मेरी मां मुझे अलविदा करती थी। और मैं भी रोते-बिलखते मोतीनगर छात्रावास पहुंचता था। ऐसा हर रविवार को होता था। माँ को बस मेरी चिंता थी। मुझे आज भी याद है की में आठवीं से दसवीं तक के तीन साल में कभी भी रविवार का साप्ताहिक बाजारा को मां ने कभी नहीं टाल थीं। बरसात के मौसम में भले ही लगातार बारिश हो रही थी, लेकिन मां पुसद को बाजार करने आती थी। मैं धीरे-धीरे पुसद के वातावरण में लुढ़कने लगा और बाहरी दुनिया को समझने में सक्षम होता रहा।  पुसद में बहुत सारी साइकिल और रिक्शा हुआ करती थी। उस समय, मैं वास्तव में रिक्शा में बैठना चाहता था। लेकिन मेरी वह इच्छा कभी पूरी नहीं हुई। बोर्डिंग में नारायण मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे। बाबू आडे और सुनील राठोड़ कक्षामें मेरे सबसे करीबी थे। बोर्डिंग में मंजुला मौसी बेहद खूबसूरत थीं। वह नागपुर शहर की रहने वाली थीं. उसे सिनेमा देखने का बडा शौक था। उसने हम बच्चों को कभी नहीं बताया कि उसे घर या बच्चे थे या नहीं।  एक बार मंजुला मौसी मुझे और मित्र नारायण को सन्यासी नामक सिनेमा देखने में ले गईं।  उस समय हम आठवीं कक्षा में पढ़ रहे थे और तो उमर से हम बहुत छोटे थे। मंजुला मौसी ने लेडीज केबिन  का टिकट खरीदी थी। और हम तीनों जाकर लेडीज केबिन में बैठ गए। जब अंधेरा या, कुछ ही देर में फिल्म शुरू हो गई। जब फिल्म के हिरो हीरोइन का भड़क दृश्य प्रदर्शित होता था तो लेडीज केबिन में बैठी महिलाएं जोर से हंस पड़ती थीं।  ईश... क्या औरत...है!  कुछ भी! ऐसी बातें धीमी आवाज में शुरू हो जाती थीं। कई बार वे कमर के नीचे की बातें किया करती थी। वे शायद यही जानते थे की हम छोटे है और हम उनके नजदीक बैठै है या नहीं। उस समय हमे असली मजा फिल्मों में नहीं बल्कि उनकी बातों में आती थी। तब मुझे एहसास हुआ कि उनकी बातों से भारतीय महिलाएं कितनी स्वतंत्र हैं। एक बार बोर्डिंग में सुबह एक सांप निकला।  सभी छात्र चिल्लाने लगे। हमारे  छात्रावास के बगल में आधे छात्र झरकर भवन में रहते थे। उसमें गहुली गांव का वसंता मुस्के, दौड़ते हुए उस सांप को हाथ में जिंदा पकड़कर सड़क पर ले आया और आसपास के लोग चारों ओर इकट्ठा हुये और वसंता को  धन्यवाद देते हुये हार्दिक बधाई दी। उसने जिंदा सांप को कैसे पकड़ा यह रहस्य बना रहा। सर्दी के दिन शुरू हो गए। मैं इस तथ्य को अच्छी तरह के जानता था कि घर पर हमें पर्याप्त बिस्तर नहीं थे। बोर्डिंग में मुझे एक सोलापुरी चादर और एक अच्छा बड़ा कंबल मिला था। मैंने घर जाकर  माँ को मेरा कंबल दिया ताकि मेरी माँ और अन्य भाई-बहन ठंड में कांपें नहीं। भले ही मेरा मेरे घर में इतनी मजबूरी थी। लेकिन मेरी माँ बिना थके मुझे बड़ी हिम्मत से पढ़ा रही थी।

पृष्ठ -39 

 जब मैं घर जाता था तो मेरी माँ बहुत खुश थी और मुझसे पूछती थीं, 'क्या तुझे पुसद में रहना पसंद है? मैं 'हां' कहता था।  जिस दिन मैं पुसद लौटता था उस दिन मेरी माँ खाना नहीं खाती थी। रोते-रोते मेरी मां मुझे पुसद भेजती थीं। कभी-कभी तो मुझे यह भी नहीं पता होता कि मेरी मां किस वजह से रोती थी। लेकिन उसकी गरीबी इतनी अधिक थी कि वह रोने के सिवा कुछ नहीं कर सकती थी। कान्हव सर मेरे क्लास टीचर थे। वह बहुत प्रसंन्न और विनोदशील व्यक्ति थे। एक बार कक्षा शुरू होने से पहले, मेरा एक सहपाठी प्रकाश नांदरे ने बोर्ड पर एक कार्टून निकाला।  कान्हव सर क्लास में आए और सभी बच्चे उठ खड़े हुए। सर ने बोर्ड पर कार्टून को गौर किया तो उनका सारा का मूड खराब हो गया।। वे एक-एक करके बच्चों से पूछने लगे। लेकिन प्रकाश का धाक इतना था कि कोई उसका नाम लेने को तैयार नहीं था। सर ने एक के बाद एक सभी छात्रों को को डंडे से पीटना शुरू किया। जब मेरा नंबर आया तो सर ने मुझे पूछा, "चित्र किसने  निकाला है?" 'प्रकाश नांदरेने' मैंने कहा। मैं सजा होने से बच गया। सर ने प्रकाश नांदरे को अच्छी पिटाई की और क्लास से बाहर निकाल दिया। मैं कक्षा में यह महसूस कर रहा था कि प्रकाश नांदरे आज शाम को मुझे मारे बिना नहीं रहेगा। मैं भयभीत होकर यशवंत रंग मंदिर से गुजर रहा था। प्रकाश नांदरे और उनके साथी, जो वहां छिपे बैठे थे, मुझ पर टुट पड़े। मुझे जम से पिटना शुरू कर दिया। मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगा। लेकिन वहां चल रहे फुटबॉल के खेल की वजह से मेरी आवाज किसी तक नहीं पहुंच रही थी। मैं नीचे गिर गया और बिना सोचे समझे वहाँ से भागने लगा। उन्होंने तुकाराम मंदिर तक मेरा पीछा  किया। मैं रोते-रोते हुए छात्रावास पहुँच गया। मंजुला मौसी को सारी बात बता दी। मंजुला की मौसी को बहुत दुख हुआ। उसने प्रकाश के घर जाने की जिद की। लेकिन मैंने उसे जाने नहीं दिया। क्योंकि प्रकाश के पिता पुलिस की गाड़ी के ड्राइवर थे। अगले दिन मैंने कक्षा में किसी को नहीं बताया क्योंकि मुझे नहीं पता था कि सच बोलना कितना कठिन होता है। मुझे ऐसी कई घटनाएं याद आती हैं। कितनी घटनाएँ लिखगे! मै छात्रावास में बाबू आडे, सुनील राठोड़ के बैठा करता था। जबकि सभी बच्चे एक ही दिन छात्रावास में खाना खा रहे थे, लेकिन एक लड़का खाना खाने के लिए नहीं आ रहा था। नाना ने उसे बुलाया लेकिन वह नहीं आया। नाना छात्रावास का प्यारा नौकर था। अंतत: छात्रावास अधीक्षक ने उसे खाना खाने के लिए आग्रह किया। 
लेकिन थोडा पल रुकने के बाद उस लड़के ने बिना सोचे सर के के मुंह में थप्पड़ मार दी। सर डरकर वहाँ से भाग निकले। लड़का फुफकारने लगा... कूदने लगा...! यद्यपि हमें बाद में पता चला कि उस पर पभूत का प्रभाव था। उस समय हम इसी सोच में डुबे थे कि कोई व्यक्ति अपने शरीर में भूत के बिना इतना साहसी नहीं हो सकता।

पेज-40

 ऐसे माहौल में मैं आठवीं-नौवी कक्षा पास हो गया। मुझे अभी भी याद है कि उस वक्त मेरे तांडे से कोई मैट्रिक की परीक्षा पास किया हो। इसलिए जब मैं मैट्रिक था तो टांड की मुझसे बडी उम्मीदें थी। टांडा चाहता था कि मैं मैट्रिक की परीक्षा अच्छे अंकों से पास करूं। मैंने भी परीक्षा के लिए मन लगाकर पढ़ाई करना शुरू कर दिया था। मैंने घर जाना भी कम कर दिया था। केवल रविवार को ही अपनी मां से मिलने टांडा जाया करता था। 
अब मेरी माँ ने भी धीर बनाये रखा था।  .  क्योंकि उसे यह अहसास हो गया थी की मैं मैट्रिक की परीक्षा पास करने जा रहा हूं. मेरी मैट्रिक की परीक्षा गर्ल्स स्कूल में थी। उस समय परीक्षा में नकल करना तो दूर की बात...! कोई छात्र पीछे मुड़कर भी देखा उसे परीक्षा कक्ष के बाहर निकाला जाता था। उस समय कोषटवार स्कूल में दांडे मैडम थी। इस स्कूल में जिन छात्रों ने पढ़ाई की है, वे निश्चित रूप से जान पाएंगे कि दांडे मैडम क्या है।  मैट्रिक की परीक्षा नजदीक आ रही थी।ताराचंद, हंजारी, विष्णु और टांडा के कई अन्य मित्र मेरे साथ स्कूल में थे। लेकिन शिक्षा प्राप्त करना बहुत कठिन था क्योंकि सभी की आर्थिक स्थिति नाजुक थी। इसी तरह, हंजारी के परिवार के पास बोर्डिंग की फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उसे ऐन परीक्षा के दौरान घर पर ही  रहना पडा। हंजारी के माता-पिता मजदूरी करते थे। पूरा परिवार मजदूरी उन पर निर्भर था। हंजारी को स्कूल से निकालने के अलावा कोई परिवार के पास कोई चारा नहीं था। वे कितने कठिन दिन थे! जभ मुझे वो दिन याद  आते है तो आंखों में आंसू आते हैं। ऐसे में मेरी मां ने मुझे कभी निराश नहीं होने दिया और पढ़ाई के लिये मुझे  सक्षम बनाया। बोर्डिंग फीस के कारण स्कूल की परीक्षा के दौरान हंजारी का घर पर बैठना कितना दुर्भाग्यपूर्ण था! इसका कारण था समाज और समाज व्यवस्था!  क्या तांडा के किसी भी प्रतिष्ठित व्यक्ति को इस बात का एहसास नहीं होगा कि तांडा के बच्चों को पैसों के कारण से मैट्रिक की परीक्षा से वंचित किया जा रहा है? एहसास हुआ भी होगा..
लेकिन अगर एक गरीब आदमी का बेटा, जिसके माता-पिता खेत में मजदूरी करते हैं, लड़का पढ़ कर प्रगति कर लेगा तो उनके खेत का क्या होगा? उनके खेत में काम करने के लिए कौन आयेगा। इस डर के कारण, टांडा में किसी भी प्रतिष्ठित या दौलतमंद व्यक्ति को उस गरीब लड़के का शुल्क का भुगतान करने में मदद नहीं की होंगी। तांडा में इस तरह का तनावपूर्ण माहौल था। लेकिन वह लड़का आज पुलिस बल में नौकरी कर रहा है। मुझे आज भी याद है कि मेरी माँ ने दोनों हाथों में मैट्रिक परीक्षा का मेरा स्कोर शीट पकड़कर कुछ देर तक देखती रहीं और अपने आँखें पोंछते हुए मुझे कहां,"मेरे बेटे ने मैट्रिक पास किया है।" मेरी माँ के अनपढ़ होने के बावजूद, मैट्रिक के मेरे अंक देखने के लिए उसकी जिद अभी भी मुझे समझ में नहीं आ रही है।

पृष्ठ-41

 आखिर माँ ने हाथ में मार्कशीट लेकर कहा," क्या कमाल का कागज़ का टुकड़ा है। तु पास हो गया बेटा।"  वह क्या जानती थी प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी है। केवल मां का मतलब पास होने से था! अभी भी जब मेरी बेटी कोई परीक्षा पास हो जाती है और गुणपत्रक लेकर घर आती है। तो माँ को गुणपत्रक दिखाना  पडता है क्योंकि मां दरवाजे पर बैठी होती है।
आते ही  बंदू से पूछती है, 'बता तेरा गुणपत्रक?"  माँ के देखने के बाद ही मैं गुणपत्रक देखता हूँ। मैं आज भी  माँ से पूछता हूँ, “माँ, तुम्हारा इससे क्या मतलब है?  इस पर मेरी मां कहती हैं, ''मुझे कागज की मोटाई पास होने का अंदाज हो जाता है। अभी मै मेरे बेटों को मां का मेरा मैट्रीका गुणपत्रक हाथ में लेने का प्रसंग बताता हुँ। मेरी माँ ने मेरी शिक्षा के लिए कई कष्ट सहे थे। इतना ही नहीं, मेरी छोटी बहन गोदावरी को भी स्कूल से निकालकर मजदूरी करने को मजबूर किया गया था। गोदावरी ने मेरे लिए जो मेहनत की, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। मां के कर्ज से मुक्ति कभी संभव नहीं है। मैं अनेकों मुश्किलों से गुजर रहा था।  और कई कठिनाइयाँ थीं। लेकिन बिना बगमगाए अपने साहस से सभी कठिनाइयों को पार कर मेरी शिक्षा पूरी की। 

अरे वो सांभा... कितने आदमी थे?  (शोले) उस समय की एक हिट फिल्म मालिका  रिलीज हुआ करती थी। 1978-79 वह अव साल था। फिल्में देखने की मुझे ललक!   
लेकिन जेब में पैसे नहीं थे। पैसे का पॉकेट कभी देखा भी नहीं था। लेकिन फिल्में देखने की तमन्ना बढ़ती ही जा रही थी। कक्षा मे अनुपस्थित हुए बिना मै माणिक टॉकीज में फिल्म देखने सही वक्त पर जाता था और   टांडा के लोग फिल्मों को देखने आया करते थे। उन्हें नहीं पता था कि भीड़ में टिकट कैसे मिलता है, वे मुझसे टिकट लेने के लिए कहते और उन्हें एक अतिरिक्त टिकट लेने के लिए मुझे मजबूर करते थे। मेरे उन्हे नकार दे सकता था लेकिन मैं वैसा नहीं कहता था और थर्ड क्लास में जाकर फिल्म देखने बैठ जाता था। उस समय मैं थर्ड क्लास, सेकेंड क्लास, फर्स्ट क्लास के बारे में सोचता रहता था, क्या यह नस्लवाद तो नहीं है?  हर कोई एक ही वर्ग का क्यों नहीं है?  सभा एंव सम्मेलनों में के सामने बैठने वाले मंण्डली सिनेमाघर में पीछे क्यों बैठे होते है यह मेरे लिए एक अनसुलझी पहेली थी। सिनेमा खत्म होना के बाद मैं उस बालकनी से उतरते हुए लोगों को देखा करता था। मैंने सोचता था कि मुझे बालकनी में बैठने का कब मौका मिलेगा, जेसै स्कूल कक्षा के अनुसार ए, बी, सी, डी अनुभाग होता है। ए और बी वर्ग में ब्राह्मण या कोमटी समुदाय के छात्र और सी और डी में गोंड, लभानी और  अन्य समुदाय के छात्र! क्या यह वास्तव में बच्चों के साथ अन्याय नहीं है?  महाराष्ट्र संतों की भूमि है।  इस क्षेत्र के इन महान नेताओं, संतो के वचनों और कार्यों को अमल में क्यों नहीं लाया होगा? 

पृष्ठ-42

 इस देश में ऐसा अन्याय क्यों जो समानता का मूल मंत्र देता है?  ऐसे कई सवाल मन में आते हैं। लेकिन कोई इलाज नहीं है। मराठी में कहावत है, "तोंड दाबून बुक्क्यांचा मार!" परीक्षा के दौरान कुछ बच्चों को घर आ गये थे थी और उन्हें वापस स्कूल भेजने के लिए माँ ने बच्चों के माता-पिता को समझाया था।  लेकिन कुछ मंण्डली सुनने के मूड में नहीं थे।  क्योंकि वे शिक्षा के महत्व को नहीं समझते थे। उन्हें विश्वास था कि लड़का घर आकर मजदूरी करके रोजाना घर चलाएगा। उनकी यह मजबूरी भी थी। पढ़ाई के लिए मेरी मां ने मेरा हौसला बुलंद किया। खुद परेशानी झेलकर हमेशा सावधान रहती थी कि मुझे कोई परेशान ना हो। लेकिन मेरे दोस्त को स्कूल छोड़ते देखकर मेरी माँ बहुत दुख महसूस करती थी। बलिरामभाऊ ने हमेशा मेरी शिक्षा में मेरी मदद की थी। कई बार उन्हें पैसे मांगने का मौका मिला लेकिन उन्होंने कभी मना नहीं किया। उस समय केवल शिक्षा के लिए जुनून था। फालतू बातों पर किसी का ध्यान नहीं होता था। उस समय आज जैसे निजी ट्यूशन कक्षाओं का प्रभाव नहीं था। आजकल ट्युशन के बिना शिक्षा  संभव नहीं है और इस तरह की परिस्थिति शिक्षा क्षेत्र में बनी हुई है। क्या होगा शिक्षा क्षेत्र में भगवान ही जाने!  मैं मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट आया। मुझे यकीन था कि मैं परीक्षा पास कर लूंगा। चूंकि टांडा में यह रिकॉर्ड था कि किसी ने भी मैट्रिक की परीक्षा पास नहीं की थी। इसलिए दूसरों को मै पास होने की गारंटी नहीं थी। सदाशिव भाऊ टांडा में एकमात्र ऐसे शिक्षा प्रेमी थे जो मै पास होने पर विश्वास करते थे। 
परीक्षा परिणाम का दिन आ गया। हम पैदल ही पुसद चले पडे। मेरे मन में कुछ ऐसा ही डर था कि क्या होगा। रास्ते में एक पेड़ पर हमे  बंदर दिखा। हमारे बीच के एक लडके ने कहा कि बंदर का काला चेहरा देखना अमंगल या अशुभ संकेत माना जाता है। तब मुझे बहुत डर लगने लगा। हम सीधे कोषटवार विद्यालय गए।  मैंने बोर्ड की तरफ देखा। मेरा नंबर पास लिस्ट में था। हालाँकि, विष्णु असफल हुआ। मुझे बेहद खुशी हुई। मुझे वानरों की कहानी याद आई जिन्होंने भगवान रामचंद्र को लंका मे साथ दिये थे। क्या काला चेहरा! 
अर्थहीन बात! बस एक डरावनी कहानी... !चौक पर आते ही सदाशिव भाऊ ने हमें अपने करीब बुला लिया और सुनिश्चित किया कि मैं पास हो गया। 

उन्होंने पेढे बाटने के  लिए मुझे दस रुपये का भुगतान किया। खुशी-खुशी से पेढे लेकर पैदल ही घर आ गया। आते ही  दादा-दादी और मां का दर्शन किया।।उस दिन मेरी माँ के चेहरे की चमक उस दिन की तरह थी जिस दिन मुझे नौकरी मिली थी। मुझे लगता है कि मां के जीवन में ये दो घटनाएं अवर्णनीय होनी चाहिए। अब मैं कॉलेज जाऊंगा...! बड़ी उत्सुकता थी। माँ ने भी अब रोना बंद कर दिया था। मां के लिए में आधार बनते हुये देखकर मां बेहद खुश नजर आयीं। मैउस पुसद में एकमात्र फुलसिंग नाईक कॉलेज था।  फुलसिंग नाईक जिंदा थे तब उन्होंने वसंतराव नाईक को कॉलेज शुरू करने के लिए मजबूर किया था। वे कितने दूरदर्शी थे! तांडा के युवा बी.ए.एम.ए. बनें यह उनकी इच्छा थी।

पृष्ठ-43

जब मैं 11वीं कक्षा में गया तो मुझे भैस लेने के बैंक से कर्ज लेना पड़ा क्योंकि मेरे घर की आर्थिक स्थिति नाजुक थी। उस समय गरीबी उन्मूलन अभियान जोरों पर था। स्टेट बैंक से ऋण स्वीकृत हुआ। लोन दो भैंसों को होने बावजूद केवल एक भैंस का लोन मिला। जहां सरकारी नियमों के मुताबिक दो भैंस लोन देय  है, वहीं बैंकने सिर्फ एक भैंस दी। व्यक्ति गरीबी रेखा से ऊपर कैसे जा सकता है? साठ  रुपये प्रति माह लोन का भुगतान करना पडता था। भैंस का दूध प्रतिदिन ढाई- तीन लीटर और बीस लिटर के सप्ताह में चालीस-साठ रुपये होते थे। उस समय दूध दो रुपये प्रति लीटर था। कितना भी दूध में पानी डालो, होटल मालिक ने खवा तयार किया तो खोवा दूध का दूध और पानी का पानी! आर्थिक दृष्टिकोण सै उस वक्त इस  तरह मां को आधार मिल गया। यानी मां ने मजदूरी करना बंद कर दिया। माँ भैंस के लिए घास लाती थी और मैं दूध बेच कर कॉलेज जाता था। बैंक में कुछ किश्तों का भुगतान किया गया। लेकिन दूसरी भैंस साहब ने नहीं दिया। भैंस का दूध देना रुक गया था। फिर से वही दिन! माँ को मजदूरी करके भैस के लिये घास लाना पडता था। भैंस गर्भवती हो गई। बहन गोदी की मंगनी हो गई।भैस को बेचकर गोदी के हाथ पीले कर दिए। सिर पर बैंक ऋण बढता रहा।
वी.पी. सिंग के कार्यकाल में माफ हुआ होगा! मैंने 12वीं वाणिज्य शाखा में प्रवेश किया और छात्रावास में रहने की व्यवस्था की। अभी  भी कॉलेज के ओ दिन याद है। फुल पैंट पहनने की इजाजत थी। बाल बढ़ते तो भी चलता था। बेल बॉटम फँशन का दौर था। 
कॉलेज में लड़कियों को देखकर मेरा मर्दानगी धीरे-धीरे जाग उठा। मुझे लड़कियों से आकर्षण महसूस होने लगा। हमेशा हमारे साथ, सदा आडे लड़कियों को छेड़ने में जोशीला था। हमने उसे कई बार कॉलेज की सीढ़ियाँ उतरते समय लड़कियों के सिर से गुलाब का फुल निकालते देखा है। 

वह बहुत मज़ेदार किस्से करते रहता था। मैंने लड़कियों को छेड़ने की कभी हिम्मत नहीं की। क्योंकि मुझे बहुत डरा लगता था। शायद इसलिए नहीं कि मेरी राशि कन्या है?  मैंने सिंह राशि वाले को भी अपमानित होते हुये देखा है। 

जाने दो...! माँ को मदद मिलनी चाहिए और अपनी शिक्षा की लागत के लिए मुझे व चंदुसिंग नायक के भूदान आंदोलन के कार्यालय में लिखने काम मिल गया। काम के बदले मुझे 15 से 20 रुपये हप्ते में मिलते थे।
चंदुसिंग नायक विनोबा भावे के कट्टर अनुयायी थे। उनके विचार अद्वितीय थे। मुझे भूदान आंदोलन में किसानों का का रिकॉर्ड लिखने काम मुझे दिया गया था। मैं रात में रिकार्ड लिखने का काम करता था  और दिन में कॉलेज जाया करता था। ऐसी स्थिति मैंने मेने हार नही मानी और धैर्य से आगे बडता रहा। यदि किसी व्यक्ति में आत्मविश्वास है, तो वह सफलता की ओर अग्रसर होता है इसमें कोई संदेह नही।

पृष्ठ-44

 श्रध्देय वसंतराव नाईक के निधन के बाद पिताजी ने भी नौकरी छोड़ दी थी..  पिताजी पहले की तरह काम नहीं कर सकते थे। कई सालों से बंगले में खाना बनाते-बनाते पिताजी थक गए थे। उनकी आंखों की रोशनी दिन-ब-दिन खराब होती जा रही थी। हमारा घर मां और गोदावरी मजदूरी करके चलाती थी। हो सकता है  बाबा को मेरे दादा से मिली दो एकड़ जमीन बेच दी हो या उनके आपसवाले ने उन्हें लूट लिया हो!  यह एक बडा इतिहास है। मुझे इसपर अलग से एक किताब लिखना पडेगा! बाबा ने खुद अपनी नौकरी करते हुए हिमालय जैसे लोगों को देखा था। उनके सहवास में मेरे  दिन बीते थे। इसलिए बाबा ने मुझे हमेशा आत्मनिर्भर जीवन जीने और खुद के प्रति ईमानदार रहने की शिक्षा दी थी और हमेशा कहते थे कि कोई विपरीत परिस्थिति को धैर्य से सामना करना चाहिए बल्कि डर कर भागना नही।
_____________

याडी-English

Chapter-4
 Entering Pushpavanti City
  Page-37

  In July 1976, I entered Pushpavanti city. Pusad town is known as Pushpavanti. I had got my number in Kashtwar school in this city for admission of 8th class. The government student hostel was in Motinagar for the accommodation of students. For this, M.C.  sir helped a lot in getting my admissions in the town. That's why I was able to come to such a good place.  School started and the children of the town used to come to school wearing nice clothes. My mind was always jealous seeing this. I used to study under the light of the chimney (kerosene lamp) in Tanda.  But now I get to read in electric lamp. There I could not sleep some days  in the hostel because I always missed my mother. Mother used to come to the weekly market of Pusad every Sunday. I used to walk to the market to meet my mother after meal.  Mother used to sit at the Bhajewale shop in the market.  As soon as I meet my mother, she would hug me and bring the bread and we both ate with gravy of Alubonda. Alubonda was a popular food item at that time like Khichdi of Waranga, Shrikhand of Varana, sweets-Mithayi of Allahabad. My mother used to give me some money and I used to go to Tukaram temple with her, carrying two-four rupee market goods.

page-38
From there, my mother used to go to the village via the farm and I used to walk on the paved road to the Motinagar hostel. She used to weep while leaving me alone. I would also not stop my weeping. While we both weeping,  the other ladies of Tanda, who came with mother for market, tried to convince mother and me. My mother used to say goodbye to me while weeping. And I too used to reach Motinagar hostel while weeping. This happened every Sunday. My mother was only worried about me. I still remember that in the three years from 8th to 10th, my mother never avoided the weekly bazar on Sundays. Even though it was raining continuously during the rainy season, Mother used to come to Pusad  for market I slowly rolled into the atmosphere of Pusad and continued to be able to understand the outside world. There wete a lot of cycles and rickshaws in Pusad. At that time, I really wanted to sit in a rickshaw but that wish of mine was never fulfilled. Narayan was my best friend in boarding.  Babu Aade and Sunil Rathod were my closest in class. Manjula Aunty was very beautiful in boarding. She was a resident of Nagpur city. He was very fond of watching movies.  He never told us kids whether she had a home or kids. Once Manjula Aunty took me and friend Narayan to see a cinema called 'Sanyasi.'  At that time we were studying in class 8 and we were little one by age.  Manjula Aunty had bought the ticket for Ladies Cabin. And all three of us sat in the ladies cabin to see cinema.  When it's dark, shortly after, the movie started.  The ladies sitting in the ladies cabin burst into laughter when the hero-heroine's flare-up scene was on display.  Ish... what a woman...  nothing!  Such speaking started in a low voice.  Many times she used to talk below the waist. They probably only knew that we are small and whether we are sitting near them or not.  At that time, we used to have real fun not of films but of their talking. Then I realized how free Indian women. Once in the morning a snake came out in the boarding. All the students started screaming. Half of the students lived in the Jharkar Bhawan next to our hostel. A boy, Vasanta of Gahuli village smiled, and holding that snake alive in his hand and with running he brought it on the road. The people of the surrounding gathered around and thanked Vasanta and congratulated him heartily.  How he caught the snake alive remained a mystery. Winter days had started. I knew very well the fact that we did not have enough beds at home. On boarding, I had got a Solapuri bed sheet and a nice big blanket. I went home and gave my blanket to my mother so that my mother and other siblings would not shiver in the winter days. Even though my house was in such a terrible state, but my mother was teaching me with great courage without getting tired.

page-39
When I used to go home my mother was very happy and used to ask me, 'Do you like to stay in Pusad?  I used to say 'yes'. The day I returned to Pusad, my mother did not eat. My mother used to send me pusad while crying.  Sometimes I don't even know why my mother used to cry.  But her poverty was so great that she could do nothing except crying. Kanhav sir was my class teacher. He was a very funny and jovial person. Once before class started, my classmate Prakash Nandre drew a cartoon on the board.  Kanhav sir came to the class and all the children stood up.  When sir saw the cartoon on the board, his mood got spoiled. He started asking the children one by one.  But the awe of Prakash was so much that no one was ready to take his name. Sir started beating all the students one after the other with sticks. When my number came, the sir asked me, "Who has drew a picture?"  'Prakash Nandre' I said. I escaped being punishment. Sir beats up Prakash Nandre and let him out of the class. I was realizing in class that Prakash Nandre would not skip without beating me this evening.
Frightened, I was passing through Yashwant Rang Mandir. Prakash Nandre and his companions, who were sitting there hiding, pounced on me and started beating me. I started screaming loudly. But my voice did not reach anyone because of the football game that was going on beside. I fell down and started running away without thinking.They followed me till Tukaram temple. I reached the hostel crying. I told the entire fact to Manjula aunty. Manjula's aunty felt very sad. She insisted on going to Prakash's house. But I didn't let him go. Because Prakash's father was the driver of the police car.  The next day I didn't tell anyone in class because I didn't know how hard it was to tell the truth. I remember many such incidents.  How many events would I write about ? I used to accompany in the hostel with Babu Aade, Sunil Rathod. While all the boys were having food in the hostel, but one boy was not coming to eat. Nana called him but he did not come.  Nana was a lovely servant of the hostel. Eventually the hostel superintendent urged him to have food. After pausing for a moment, 
But after stopping for a while, the boy slapped sir's face without thinking.  Sir ran away from there in fear. The boy started hissing... started jumping...! Although we came to know later that there was an influence of ghost on him. we thought that a person could not be so dared without having a ghost in his body.
__   
page -40
In such an circumstances, I passed class 8th and 9th,  I still remember that at that time on one passed the matriculation examination from my Tanda.  So when I was matriculated, Tand had high expectations from me.  Tanda wanted me to pass the matriculation examination with good marks. I also started studying diligently for the exam. I even stopped going home.  I used to go to Tanda to meet his mother only on Sundays.
 Now my mother also had patience.  Because she had realized that I was going to pass the matriculation examination.  My matriculation exam was in girls school.  At that time it was strictly prohibited cheating in the exam...!  If the student looked back, he would be taken out of the examination hall. There was Dande Madam in Koshatwar school at that time. Students who have studied in this school will definitely know how disciplined she was. The matriculation exams was approaching. Tarachand, Hanjari, Vishnu and many other friends of Tanda were with me in school. But it was very difficult to get education because everyone's financial condition was fragile.  Similarly, Hanjari's family did not have money to pay boarding fees, so he had to stay at home during the exam.  Hanjari's parents were labourers. The entire family depended on wages. The family had no choice but to drop Hanjari out of school.  What a tough days those were! Whenever I remember those days, tears rolled down to my cheeks. In such a situation, my mother never let me down but enabled me to study regularly.  Because of not paying  boarding fees, how unfortunate it was for Hanjari to stay at home and drop from school during school exams!  I think, the reason for this was society and social system!  Wouldn't any of the eminent person in Tanda realize that one of the boys of Tandya is being deprived of matriculation examination for such a trivial reason?  It may have realized them, but if the son of a poor man, whose parents work in their field, goes on learning, what will happen to their farming tomorrow?  Who will come to work in their field ? Due to this fear, none of the eminent or wealthy person in Tanda would have helped to pay the fee of that poor boy. Such was the tense atmosphere in Tanda.  But that boy is working in the police force today. I still remember my mother holding my matriculation marksheet in both hand, looking at it alike and wiping her eyes with one hand whispering to herself that my son had matriculated. I still don't understand her insistence to see matriculation marksheet even though she was illiterate.

page-41

At last, the mother took a marksheet in her hand and said, "What a wonderful piece of paper!Son, well done, you passed the exam." What examination mean?What does she know? First class, second class ? She was the one who knew only to pass the exam. Even now when my daughter passed  exam and comes home with the marksheet,  the mother has to show the marksheet first because she is sitting at the door waiting. As soon as daughter comes, she asks, "Bandu, 'Show me your marksheet?'  I see the merit sheet only after the mother sees the mark sheet.  I still ask my mother, "Mom, what do you mean by that? To this my mother says, "The thickness of the paper gives me an idea of ​​the passing." Today, I tell my sons the incident of mother taking my matriculation certificate in hand. My mother had endured many hardships for my education. Not only this, What's more !my younger sister Godavari  I was also dropped out of school and forced to work. I can never forget the hard work of Godavari what she did for me. It is impossible to get rid of mother's debt. We were going through many difficulties. But without flaunting her courage, she overcame all difficulties and completed my education.

 Oo...Samba... how many men were there?  (Sholay) A hit movie series was released. 1978-79 was that year. I love to watch movies. But I didn't have money in my pocket and never even seen pocket of money. But the desire to watch movies kept increasing. I used to go to Manik Talkies to watch movies at the right time without being absent in class. Tanda's people used to come to watch movies. They didn't know how to get tickets in the crowd. They used to ask me to get tickets and forced me to take an extra ticket. I could have denied him but I did not say so. I used sit in third call gallery to watch the film.  At that time I would think about third class, second class, first class, is this not racism?  Why isn't everyone in the same class?  I wondered, why do the people who sit in front of the meetings and conferences sit at the back in the theatres? It was an unsolved puzzle for me. After the cinema was over, I used to see people coming down from that balcony. I wondered when would I get a chance to sit in the balcony. As school has A, B, C, D section according to the class. Students of Brahmin or Komati community were in A and B section and Gond, Labhani and other community students in C and D section.  Isn't this really injustice to children?  Maharashtra is the land of saints.  Why would the words, action and saphorism of these great leaders, saints of this region not be implemented?

   page-42

Why such injustice in this country where is the basic principles of equality? Many such questions come to my mind. But there is no solution. There is a saying in Marathi, "Tond dabun bukyancha maar!"  As some children had come home avoided their examination my mother had persuaded the parents of the children to send them back to school.  But some congregations were in no mood to listen.  Because they did not understand the importance of education. They believed that the boy would come home and work as a laborer in their field. My mother encouraged me to study regularly. She was always careful not to disturb me but faced troubles herself. She did not let me have any problem but seeing my friend drop out of school mother feel very sad. Balirambhau had always helped me in my education.  Many times he was asked for money but he never refused.  At that time he had only passion for education. No one paid any attention to useless things.  At that time there was no such prevalence of private tuition classes as today.  Nowadays education is not possible without tuition and this kind of situation remains in the education sector. What will happen in the field of education? Only God knows!  I returned home after my matriculation exam.  I was sure that I would pass the exam.  Since there was a record in Tanda that no one had passed the matriculation examination.  
So there was no guarantee to others in Tanda whether I would pass the exam or not. Sadashiv Bhau was the only education lover in Tanda who believed in my result.
The day of exam results has arrived. We went to Pusad on foot.  There was such a fear in my mind as to what would happen. On the way we saw a monkey on a tree.  A boy among us said that seeing a monkey's black face is considered inauspicious. Listening this, I got very scared. We went straight to the Koshatwar school. I looked at the board where the result was displayed. My number was in the passing list. However, my friend, Vishnu failed the exam. I was very happy seeing my result. I remembered the story of the monkeys who supported Lord Ramachandra in Lanka.  What a black face! Meaningless thing!  Just a horror story... ! On reaching the square, Sadashiv Bhau called us and made sure as I passed. He paid me ten rupees to distribute the pedha-sweet. I happily came home on foot with the pedha. 
As soon as I came home, I took  my grandparents and mother's blessings. That day my mother's face glowed like the day I got a job.  I think these two events in a mother's life must be indescribable. Now I was going to college...! There was great curiosity.  Now, Mother had also stopped weeping.The mother was very happy seeing me as a supporter for her. There was only Phulsing Naik College in Pusad. When Phulsing Naik was alive, he forced Vasantrao Naik to start college. What a visionary he was!  It was his strong wish and dream that the children of the Tanda should become B.A. M.A.

  page-43 
When I admitted in class 11th, I had to take a loan from the bank for buffalo because the financial condition of my family was critical.  At that time the poverty alleviation campaign was in full swing. Loan approved from State Bank.  Despite having loan to two buffaloes, only one buffalo got by loan. While two buffalo loans are payable as per government norms, the bank gave only one buffalo.  How can a person go above the poverty line?  The loan had to be repaid at Rs.60 per month.  The milk of buffalo was 2-3 liters per day and forty-sixty rupees in a week of twenty liters.  At that time milk was of Rs 2 per litre. No matter how much water is mixed in the milk, if the hotel owner has prepared the khwa, as in hindi saying, "Dudh ka dudh aur Pani ka pani! From an economic point of view, at that time, the mother got support in this way. That is, the mother stopped her working.  Mother used to bring grass for the buffalo and I used to sell milk and go to college. Some installments were paid in the bank. But Bank did not allot second buffalo. The buffalo was not giving milk. Same day again!  The mother had to work as a laborer to buy grass for the buffalo. The buffalo became pregnant. Sister got engagement for her marriage. Selling the buffalo made sister's hands yellow. The bank loan kept increasing day by day. In V. P. Singh's political tenure debt must have been forgiven. I entered the 12th commerce and made arrangements to stay in the hostel.   I still  remember those college days. Wearing full pants was allowed. It doesn't matter even if the hair on the head grows longer. It was a time of bell-bottom fashion. As I started feeling attracted to girls in college, my masculinity was slowly waking up. 
Our friend, Sada Aade was always passionate about teasing girls.  We have seen him several times taking out rose from the head of girls while going down the stairs of the college. He used to tell funny stories. I never dared to tease girls It may not be.. because my zodiac is Virgo?  I have also seen a man of Leo zodiac being humiliated oftenly. let it avoid...!  Mom should get little bit help and get money for my education, I got a job of record writing of Bhoodan movement in Chandusing Nayak's office. I used to get Rs 15-20 a week for the work I did. It was the task of writing the records of the farmers in the Bhoodan movement.  I used to write records at night and go to college during the day. In such a situation, I did not give up my hopes and kept on going patiently.  If a person has confidence, then he moves towards success and thete no doubt about it.
  
page-44

After the demise of the reverend Vasantrao Naik, father had also quit his job. Father could not work as before.  He had been cooking in the bungalow for many years therefore he was tired of cooking. His eyesight was deteriorating day by day. Our family depended only on the wages of Mother and Godavari. So house was only run by mother and Godavari as labourers. It might have happened that father has sold the two acres of land he got from my grandfather or he had been looted by his nearest relatives. It could be a big history.  I'll have to write a separate book on this!  Baba himself had seen people like Himalaya while doing his job. My days were spent in his companionship. That's why Father always taught me to live a self-reliant life and be honest with myself. He always used to say that one should face averse conditions  with patience but not run away from fear of suffering and hardship.
____ 

नाईक साहेबेरो गुन्हो कांयी ?*

*महानायक वसंतराव नाईक साहेबेर अप्रतिष्ठा करेवाळ लोकुपर सामाजिक बहिष्कार का न नाकेन चाये ?*    - फुलसिंग जाधव, छत्रपती संभाजीनगर ============...